हरिद्वार। ट्रेवल कारोबारियों ने बैठक कर मुख्यमंत्री द्वारा पर्यटन संबंधी राहत की घोषणा का स्वागत करते हुए इसे आंदोलन की जीत बताया। ट्रेवल कारोबारियों ने मुख्यमंत्री से राहत राशि और बढ़ाने के साथ चारधाम यात्रा शुरू करने की मांग की। गुरुवार को रामलीला मैदान के नजदीक एक कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संयुक्त मोर्चा पर्यटन उद्योग के संयोजक अभिषेक अहलूवालिया ने कहा कि मोर्चा ने हरिद्वार से देहरादून तक पैदल मार्च और धरने प्रदर्शन किए। ये उसी का परिणाम है कि सरकार ने पर्यटन व्यवसाय में कार्यरत क्रमिक, टैक्सी एवं बस के चालक, परिचालकों को राहत देने की घोषणा की है। टैक्सी मैक्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरिश भाटिया ने कहा कि सरकार ने टैक्सी के करो में इंश्योरेंस में कोई छूट नहीं दी जो की सबकी उम्मीदों को तोड़ने वाली है। सरकार को इस व्यवसाय के लोगो को भी उचित राहत देनी चाहिए थी। टूर ऑपरेटर के दीपक भल्ला ने कहा कि सरकार को होटल के लिए बिजली बिल में राहत देनी चाहिए। सरकार को इस व्यवसाय के लोगों को भी उचित राहत देनी चाहिए थी। अंजित कुमार ने कहा कि सरकार को टूर ऑपरेटर के लिए दस हजार रुपये की राहत बहुत कम है। सभी उद्यमियों को उचित राहत देनी चाहिए। सरकार को पर्यटन व्यवसाय को बहुत पीड़ा में आए सभी स्टेक होल्डर्स की उचित मदद करनी चाहिए। बैठक में ट्रैवल ट्रेड एसोसिएशन हरिद्वार से विजय शुक्ला, चंद्रकांत शर्मा, इकबाल सिंह, हरीश भाटिया, संजय शर्मा, दीपक भल्ला, अंजित कुमार, गुरचमन सिंह, सुनील जायसवाल, आदि उपस्थित रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment