हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में बीती रात्रि प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के मामले में फरार आरोपी रिश्तेदार की तलाश में हरिद्वार पुलिस ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश और ऋषिकेश, देहरादून में दबिश दी। हालांकि आरोपी पुलिस के हाथ नहीं चढ़ सका। आरोपी मोबाइल फोन छोड़कर हरिद्वार से फरार हुआ है। बीते सोमवार देर रात को कनखल जमालपुर कलां निवासी प्रॉपर्टी डीलर बबलू की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर हत्या के आरोप में रिश्तेदार शिव कुमार उर्फ पेनल्टी और विनोद शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में आरोपी पेनल्टी तमंचा लेकर जाता दिख रहा है। घटना के बाद से ही आरोपी फरार है जिसकी पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को आरोपी का मोबाइल फोन एक कार से मिला है। आरोपी पेनल्टी की तलाश में पुलिस ने मंगलवार को मुजफ्फरनगर समेत आसपास के ठिकानों पर छापेमारी की गई। एक टीम ऋषिकेश गई जबकि दूसरी टीम को देहरादून भेजा गया। माना जा रहा था कि आरोपी अपने परिचित के पास ऋषिकेश जा सकता है। पुलिस ने आरोपी की तलाश में 5 टीमों को हरिद्वार से रवाना किया हुआ है। सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह के अनुसार मामले में फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment