हरिद्वार। भगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डा. निरंजन मिश्र की गिरफ्तारी के विरोध में महाविद्यालय परिसर के बाहर धरना प्रदर्शन जारी रहा। धरने के समर्थन में अखण्ड परशुराम अखाड़ा ने सिंहद्वार से धरना स्थल तक रैली निकाली। अखण्ड परशुराम अखाड़ा के जिलाध्यक्ष अंकित शर्मा ने अखाड़े के सदस्यों के साथ मिलकर छात्रों का समर्थन कर कहा कि डा. निरंजन मिश्र की षड्यंत्रात्मक गिरफ्तारी निंदनीय है। मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि प्राचार्य की गिरफ्तारी में जो लोग भी संलिप्त है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। धरने को समर्थन देने आए एनएसयूआई के जिला महासचिव गौरव शर्मा ने कहा कि प्राचार्य को बिना जांच के गिरफ्तार किया जाना निंदनीय है। एनएसयूआई छात्रों की मांग का पूर्ण समर्थन करती है। बिहार सांस्कृतिक परिषद, बीएचईएल रानीपुर के पूर्व सचिव योगेंद्र पाण्डेय ने कहा कि प्राचार्य विद्वान, कर्मनिष्ठ, सरल स्वभाव, ईमानदार व्यक्तित्व के धनी हैं। षडयंत्र के तहत इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजना निंदनीय है। धरने स्थल पर मोहन भंडारी, उत्कर्ष वालिया, गौरव शर्मा, वसीम सलमानी, यगिक वर्मा, देवेश पंत, दीपक पांडे, गौरव, अंकित पंडित, आकाश चैधरी, ऋषभ महेंद्रु, मोनू राठी, आशु मलिक, मयंक राठौड़ आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment