हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्रान्गर्त मिश्रपुर में युवक जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। युवक के जहरीला पदार्थ निगलने के बाद सोमवार को उपचार के दौरान कर्मचारी की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस के मुताबिक मनीष 45 पुत्र ओमप्रकाश निवासी रावली महदूद सिडकुल पिछले कुछ दिनों से अपने कनखल मिश्रपुर स्थित ससुराल में रह रहा था। बताया जाता है कि मनीष ने बीती देर रात जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों ने देखा कि मनीष के मुंह से झाग निकल रहा है, परिजनों ने कनखल स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां उपचार के दौरान सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई। अस्पताल की ओर से सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस के मुताबिक मनीष एक कंपनी में काम करते था और नशे के आदी था। पिछले कुछ दिनों से वह डिप्रेशन में चल रहे थे। जगजीतपुर चैकी प्रभारी बृजपाल सिंह के अनुसार खुदकुशी के कारणों का पता लगाया जा रहा है। किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment