हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने क्षेत्र में घर के बाहर खड़े वाहनों की बैट्रियां चोरी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ज्वालापुर पुलिस के मुताबिक घटना 12 जुलाई रात की है, जब मोहल्ला कैथवाड़ा ज्वालापुर निवासी रियासत अली पुत्र खैराती का लोडर वाहन घर के बाहर बकरा मार्केट के पास खड़ा था। चोरी का पता उन्हें अगले दिन सुबह चला, जब वह आये तो उन्होंने देखा कि वाहन से बैट्री गायब है। उन्हें मामले की शिकायत पुलिस में की। पास में खड़े ई रिक्शा से भी बैट्री गायब थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने लाल पुल के पास से आरोपी शुभम गौतम पुत्र रामअवतार गौतम और अनिकेत साहू पुत्र राजेंद्र साहू निवासीगण तेलियान मोहल्ला ज्वालापुर को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने आर्थिक तंगी के कारण बैट्रियां चोरी की थी। कोतवाल चंद्र चंद्राकर नैथानी ने बताया कि आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment