हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के कार्यकत्र्ता घर-घर जाकर बिजली गांरटी कार्ड योजना का रजिस्टेªशन करेंगे। सरकार आने के बाद रजिस्टेªशन कराने वालों की बिजली बिल माफ की जायेगी। इस सम्बन्ध में सोमवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ओपी मिश्रा ने दावा किया कि सोमवार को हरिद्वार से आप ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर बिजली गारंटी कार्ड योजना का रजिस्ट्रेशन करेंगे। सरकार आने के बाद रजिस्ट्रेशन कराने वाले लोगों की सबसे पहले बिजली माफ की जाएगी। दावा किया कि फ्री बिजली अभियान के तहत यूनिक बिजली गारन्टी कार्ड योजना का डिजिटल रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रत्येक विधान सभा मे घर घर तक पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है परिवारों को बिजली गारंटी कार्ड दिए जाएंगे। कार्यकर्ता एक फॉर्म भी लोगों से भरवाएंगे। आम आदमी पार्टी के उपाध्यक्ष ओपी मिश्रा ने बताया कि सोमवार से कार्यकर्ताओं ने अभियान शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय माह में रोजगार, पलायन, शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर बड़ी घोषणा आम आदमी पार्टी करेगी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment