हरिद्वार। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड ने आंदोलन के दूसरे चरण में मंगलवार को रानीपुर विधायक आदेश चैहान को अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा और प्रदेश प्रवक्ता शिवनारायण सिंह ने कहा कि विधायक को विस्तार से अपनी मांगों के संबंध में बताया गया कि कई वर्षों से कर्मियों की पदोन्नति नहीं हुई है। कर्मचारियों का कार्य अन्य चतुर्थ श्रेणी कर्मियों से भिन्न होने के कारण उद्यान विभाग के माली की भांति टेक्निकल कर अगला ग्रेड वेतन 4200 किये जाने को लेकर शासन स्तर पर बात करने की मांग की है। विधायक ने कर्मचारी नेताओं को उनकी मांगें मुख्यमंत्री तक पहुंचानें का भरोसा दिलाया। इस दौरान उपशाखा अध्यक्ष राकेश चंद्र, मंत्री आशुतोष गैरोला, चंद्रप्रकाश ने विधायक के समक्ष ऋषिकुल और गुरुकुल राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के कर्मचारियों का वेतन भत्तों, पेंशन, जीपीएफ देयकों के लिए अपने स्तर से डीडीओ कोड बहाल कराने के लिए भी कार्रवाई कराने की मांग की।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment