हरिद्वार। कई इलाकों में बारिश से हुए जलभराव को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। लोगों की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान की मांग उठाई। मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने गणेशपुरम, अखंड धाम, विष्णु गार्डन, चंद्राचार्य चैक, संदेश नगर, राजा गार्डन, महेंद्र विहार, गणपति धाम, फेस 3 राजा गार्डन, आर्य नगर चैक में पहुंचकर समस्या देखी। अशोक शर्मा ने कहा कि पिछले 20 वर्षों से कौशिक विधायक हैं और उन्होंने कभी क्षेत्र का विकास नहीं किया। जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। थोड़ी बरसात में ही जगह जगह जलभराव हो जाता है। गली मोहल्ले में जलभराव होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अनुसूचित विभाग जिला अध्यक्ष सुनील कुमार व मेयर प्रतिनिधि संगम शर्मा ने कहा कि जलभराव होने से बारिश का पानी लोगों के घर और दुकानों में घुस रहा है। इस अवसर पर जेपी सिंह, नावेज अंसारी, सुमित भाटिया, मनोज जाटव, जगदीप अस्वाल, वसीम सलमानी, रजत कुमार, दिनेश उनियाल, गायत्री, पार्वती नेगी, अनिता देवी, योगेश सक्सैना, संदीप कुमार, शोभित चोहान, अमित रस्तोगी आदि उपस्थित रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment