हरिद्वार। भाजपा कार्यालय पर जिला पदाधिकारियों एवं मंडल अध्यक्षों की आगामी कार्यक्रमों को लेकर बैठक हुई। बुधवार को हुई बैठक में जिला सभी मंडल अध्यक्षों को आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों पर चर्चा कर जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। 21 जुलाई को जिला कार्यसमिति का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी मंडल अध्यक्ष कोरोना काल में चलाए गए सेवा ही संगठन पार्ट 2 में किए गए सेवा कार्य एवं संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा की जाएगी। 16 जुलाई को प्रदेश के लोक पर्व हरेला पर बृहद स्तर पर जनपद के सभी मंडलों में पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। जिसमें हर बूथ पर कम से कम 10 पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया। आगामी दिनों में केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत राशन की दुकानों पर दिए जा रहे मुफ्त राशन वितरण में अपना सहयोग देंगे। इसके साथ कोरोना महामारी पर विजय पाने के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में लोगों को जागरूक करते हुए बुजुर्गों की सहायता कर उनकी टीकाकरण में सहायता करेंगे एवं बूथ कमेटियों को एक्टिव करने के लिए कहा। जिलाध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह चैहान ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को हर व्यक्ति तक पहुंचाने का लक्ष्य तय करना होगा। उन्होंने बताया कि संगठन के द्वारा जरूरतमंदों की जो सेवा निरंतर जारी है यह सेवा कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से हो रहा है। सभी को बूथ स्तर तक जाकर मजबूती से सकारात्मक सोच से कार्य करना होगा। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मजबूत टीम का गठन करें। बैठक में जिला महामंत्री विकास तिवारी, आदेश सैनी, जिला मंत्री आशु चैधरी, जिला कार्यालय प्रभारी लव शर्मा, मंडल अध्यक्ष नागेंद्र सिंह राणा, मयंक गुप्ता, राजकुमार एडवोकेट, विशन पाल कश्यप, अमरीश सैनी, जितेंद्र सैनी, विकास कुमार, चंदन चैहान, मोहित वर्मा, दिनेश पांडे आदि उपस्थित रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment