हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता नवीन कौशिक ने कहा कि पार्टी संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के उत्तराखण्ड वासियों को तीन सौ यूनिट बिजली मुफ्त देने के ऐलान के बाद सत्ताधारी भाजपा व कांग्रेस बौखला गयी हैं। प्रैस को जारी बयान में नवीन कौशिक ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में जनता बेहाल है। महंगाई व बेरोजगारी के चलते गरीब, मजदूर व मध्यम वर्ग के लोगों का जीवन बेहद मुश्किल हो गया है। विद्युत उत्पादक राज्य होने के बावजूद उपभोक्ताओं से भारी बिल वसूले जा रहे हैं। भारी भरकम बिलों का भुगतान करने के बावजूद लोगों को पर्याप्त बिजली भी सरकार नही दे पा रही है। नवीन कौशिक ने कहा कि आम आदमी पार्टी जो कहती है, उसे पूरा करती है। उत्तराखण्ड में सरकार बनने पर तीन सौ यूनिट बिजली फ्री देने के वादे को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई व बेरोजगारी चरम पर है। उन्होंने कहा कि पार्टी रोजगार के मुद्दे पर भी लगातार लड रही है। दिल्ली सरकार ने शिक्षा क्षेत्र में एक मिसाल कायम की है। शिक्षा का दिल्ली माॅडल उत्तराखण्ड में आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने के बाद लागू किया जाएगा। नवीन कौशिक ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा भ्रष्टाचार की जननी हैं। इन्हीं दोनों दलों के कारण सिस्टम बदहाल है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment