हरिद्वार। एसएसपी कार्यालय कूच करने जा रहे किसान नेताओं ने हरिद्वार नजीबाबाद हाईवे पर रोकने के बाद हाईवे पर जाम लगाने के बाद शुक्रवार को पुलिस ने यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चैधरी चंद्रवीर सिंह समेत 119 किसान नेताओं के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोप है कि किसान नेताओं ने अभद्रता भी की। गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट से जुड़े किसान नेता अपने समर्थकों के साथ एसएसपी कार्यालय का घेराव करने जा रहे थे। पुलिस ने रोका तो किसान नेताओं ने वाहनों को सड़क पर तिरछे खड़े कर हरिद्वार नजीबाबाद नेशनल हाईवे चिडियापुर में हाईवे जाम कर बीच सड़क पर धरना दिया। पुलिस ने समझाया तो अभद्रता की गई। हाईवे जाम करने से कई लोगों को दिक्कतें आई। पुलिस ने भारतीय किसान यूनियन के तोमर गुट के राष्ट्रीय प्रवक्ता चैधरी चन्द्रबीर सिहं, बिजनौर जिलाध्यक्ष विशाल बालियान, कासिद हुसैन, आशु चैधरी, चन्द्रपाल सिंह, यावर अली, मोहम्मद शाहिद, अरुण कुमार, चैधरी चन्द्रपाल सिहं, विपिन कुमार, कासिम हुसैन, मोहम्मद आजम, शान ए आलम, जितेन्द्र चैधरी, रियासत सैनी, मोहम्मद अनस, अनीश अहमद और 100 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। एसओ अनिल चैहान ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment