हरिद्वार। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने भल्ला कॉलेज ग्राउंड में निर्मित आउटडोर स्टेडियम का नाम पूर्व विधायक स्व0 अम्बरीष कुमार की स्मृति में अम्बरीष कुमार स्टेडियम रखने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में मेयर अनिता शर्मा को ज्ञापन सौंपा है। सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि उनके नगर पालिका अध्यक्ष के कार्यकाल में पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार के निवेदन पर ही भल्ला आउटडोर स्टेडियम का निर्माण कराया गया था। उन्होंने कहा कि दिवंगत पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार ने राजनीति और गैर राजनीतिक रहते हुए भी हरिद्वार के लिए बहुत कुछ किया है। उन्होंने अनेकों अविस्मरणीय और उल्लेखनीय कार्य किए हैं। कहा कि पूर्व विधायक के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इसलिए उनकी याद में आउटडोर स्टेडियम का नाम अम्बरीष कुमार के नाम से हो। मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि दिवंगत पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार ने जनसेवा लिए अपना पूरा जीवन समर्पित किया है। जल्द इस प्रस्ताव को बोर्ड बैठक में रख और कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। इस दौरान अरविंद शर्मा, नीरव साहू, तरुण व्यास, महावीर वशिष्ट, आकाश भाटी, ओम मालिक, नीरज दवास, रोहित नेगी आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment