हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने कहा कि डेंगू की रोकथाम को लेकर घरों में डोर-टू-डोर चेकिंग की जाए। अगर किसी के भी यहां पानी रुका हुआ पाया जाता है तथा उसमें डेंगू का लार्वा पाया जाता है तो ऐसे लोगों का चालान काटकर जुर्माना लगाया जाए। रविवार को अपने कैंप कार्यालय में डेंगू की रोकथाम एवं कोविड-19 वैक्सीनेशन की प्रगति को लेकर आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने सीएमओ डॉ एसके झा से वैक्सीनेशन की जानकारी ली। उन्होंने यह भी निदेश दिये कि होटलों, धर्मशालाओं, कूलरों, पानी की टंकी, गमलों आदि में अगर रुका हुआ पानी पाया जाता है तो ऐसी परिस्थितियां पैदा करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाये। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जल संग्रह वाले जितने भी स्थान हैं, उनका चिह्नीकरण कर बंद करने को कहा गया। उन्होंने नारसन ब्लाक, लक्सर, भगवानपुर तथा इमलीखेड़ा के जिन गांवों में वैक्सीनेशन की गति कम है। वहां के दस-दस गांवों को चयनित कर विशेष वैक्सीनेशन कैंप तीन दिन के भीतर लगाने के निर्देश दिये। इस दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी ने नारसन ब्लाक, लक्सर, भगवानपुर तथा इमलीखेड़ा के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से वैक्सीनेशन की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा है विशेष वैक्सीनेशन कैंप के साथ ही सामान्य वैक्सीनेशन भी चलता रहना चाहिये।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment