हरिद्वार। श्रीपंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व कोविड गाइडलाइन के चलते सूक्ष्म रूप से मनाया गया। इस बार अखाड़े में झांकियां नहीं सजाई गईं। केवल अखाड़े को रंग बिरंगी लाइटों से भव्य रूप से सजाकर मंदिर में पूजा अर्चना कर विश्व कल्याण और कोरोना से मुक्ति की कामना भगवान से की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमहंत महेश्वरदास और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अवूदई कृष्ण राज एस ने किया। इस मौके पर महंत महेश्वर दास ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण जग के पालनहार हैं। भगवान श्री कृष्ण ने अपने जीवन में बहुत बड़े कार्य करते हुए जनकल्याण और लोगों को शिक्षित करने का कार्य किया है। कोठारी महंत दामोदर दास ने कहा कि हर वर्ष भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है। कोरोना संक्रमण के चलते अखाड़े में झांकियां नहीं लगाई गईं। सूक्ष्म रूप से कार्यक्रम का आयोजन करते हुए कोविड गाइडलाइन के तहत अखाड़े में पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर सत्यानंद, निरंजन दास, ज्येन्द्र मुनि, प्रेमदास, दर्शन दास, गोविंद दास, मुरली दास, ब्रह्म मुनि, केवलानंद वलवनत मुनि आदि उपस्थित रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment