हरिद्वार। स्मैक व चरस जैसे नशीले पदार्थों की तस्करी करने के आरोपी की जमानत याचिका विशेष न्यायाधी एनडीपीएस एक्टध्तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजीव कुमार ने खारिज कर दी है। शासकीय अधिवक्ता कुशलपाल सिंह चैहान ने बताया कि ज्वालापुर समेत आसपास के क्षेत्र में कई दिनों से नशीले पदार्थों की तस्करी की सूचना पुलिस अधिकारीयों को मिल रही थी। देहरादून से पुलिस की विशेष टीम लगातार संलिप्त व्यक्तियों के फोन ट्रेस कर रही थी। पुलिस टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए 16 अप्रैल 2021 को ज्वालापुर निवासी राहिल को गिरफ्तार कर उसके बाद जैसे 184 ग्राम स्मैक बरामद की थी। पुलिस पूछताछ में राहिल ने बताया था कि उसके ताऊ सत्तार स्मैक बेचने के गिरोह के सरगना है। इसके अलावा गंगेश एवं इरफान भी सत्तार से स्मैक लाकर बेचते हैं। उनके साथ दो पुलिसकर्मी रईस राजा व अमजद भी शामिल हैं जो पुलिस की सूचनाएं देते हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया था। आरोपी सत्तार पुत्र असगर निवासी मौहल्ला कस्साबान कोतवाली ज्वालापुर को पुलिस ने स्मैक तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भिजवाया था। मामले में सुनवाई के बाद विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट संजीव कुमार ने आरोपी सत्तार की जमानत याचिका खारिज कर दी है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment