हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने उत्तरी हरिद्वार में नाबालिग को शादी कराने के बहाने बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोपी युवक और उसके माता-पिता और एक अन्य महिला को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया है। जबकि पीड़िता के 164 के तहत बयान दर्ज किए गए। कोतवाली पुलिस के मुताबिक भूपतवाला निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत देकर बताया था कि उसकी नाबालिग बेटी को सुशीला और उसका बेटा विनय उर्फ विक्कू शादी कराने के बहाने से बहला फुसलाकर 11 अगस्त को ले गए थे। जिसमें ममता ने भी उनका साथ दिया। किशोरी को ले जाने के बाद उसके पिता 12 अगस्त को अपनी पुत्री को सुशीला और विनय के घर शाहजहांपुर से उसे वापस लेकर आ गए। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। शनिवार को किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले आरोपी विजय उर्फ विक्कू पुत्र रामारमन उसकी माता सुशीला पत्नी रामारमन और पिता रामारमन पुत्र रामपाल निवासी ग्राम सेहरामऊ दक्षिणी जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी रानीगली भूपतवाला, ममता पत्नी यशपाल निवासी रानीगली शिव सदन के पीछे भूपतवाला को गिरफ्तार कर लिया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment