हरिद्वार। उत्तराखण्ड के धर्मस्व, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से भारत तिब्बत समन्वय संघ के केन्द्रीय परामर्श समिति के वरिष्ठ सदस्य पूर्व कुलपति प्रो. प्रयाग दत्त जुयाल तथा प्रदेश महामंत्री मनोज गहतोड़ी ने हरिद्वार में स्थित उनके प्रेमनगर आश्रम में मुलाकात की। प्रेमनगर आश्रम में भारतीय शिक्षण मण्डल के अखिल भारतीय संगठन मंत्री मुकुल कानितकर द्वारा भारत तिब्बत समन्वय संघ के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया था। तिब्बत के कई महत्वपूर्ण मसलों पर सतपाल महाराज तथा मुकुल कानितकर ने तिब्बत समन्वय संघ के पदाधिकारियों से संगठन के विस्तार पर चर्चा की। इस अवसर पर पर्यटन मंत्री ने भारत तिब्बत समन्वय संघ के प्रोफेसर पीडी जुयाल, मनोज गहतोड़ी सहित पूरे प्रतिनिधि मंडल को अलग से वार्ता के लिए आमंत्रित किया है। सतपाल महाराज ने कहा कि तिब्बत के विषयों तथा तिब्बती चिकित्सा पद्धति पर मिलकर भारत तिब्बत समन्वय संघ के साथ जल्दी ही कार्य योजना तैयार करेंगे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment