हरिद्वार। गायत्री विद्यापीठ शांतिकुंज के दसवीं (सीबीएसई) का परिणाम इस साल विगत वर्ष से अधिक खुशी देने वाला रहा। इस वर्ष दसवीं का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। टॉपर बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए विद्यापीठ की व्यवस्था मण्डल की प्रमुख श्रीमती शैफाली पण्ड्या ने कहा कि टॉपर होने का अर्थ दूसरों को प्रेरणा देना है, जिससे आपके सहपाठी छात्र-छात्राएँ भी आपकी तरह अपनी-अपनी कक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सके। गायत्री विद्यापीठ की टॉपर संस्कार मित्तल (९७.४ प्रतिशत), विभूति (९७ प्रतिशत), सुमन्यू राजपूत (९३.८ प्रतिशत), देवस्य देसाई (९१.६ प्रतिशत) ने सिविल सर्विसेस व इंजीनियर बनने का सपना संजोया है। ओजस साहू (८८.८ प्रतिशत), अभिषेक पंवार (८७.८ प्रतिशत), प्रियांसू पंवार (८६.६ प्रतिशत), श्रेया बडोनी (८५.४ प्रतिशत), शिवानी कश्यप (८४.६ प्रतिशत), राशि (८३.८ प्रतिशत) सहित अनेक बच्चों ने समाज से बुराइयों को जड़ से उखाड़ फेंकने की दिशा में अपनी प्रतिभा लगाने हेतु संकल्प व्यक्त किया। इन बच्चों ने इसका श्रेय पूज्य गुरुदेव व वंदनीया माता के आशीष व गायत्री विद्यापीठ के अभिभावकद्वय के प्रेम, सहकार को दिया। विद्यापीठ के बच्चों की इस प्रदर्शन पर विद्यापीठ के अभिभावकद्वय श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या, श्रद्धेया शैलदीदी, व्यवस्थापक महेन्द्र शर्मा, प्रधानाचार्य सीताराम सिन्हा सहित विद्यापीठ के समस्त शिक्षकों व शांतिकुंज परिवार ने बधाई दी है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment