हरिद्वार। अगल वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी की भारी जीत सुनिश्चित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने विधानसभा प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है। हरिद्वार शहर में नरेशा धीमान, बीएचईएल रानीपुर से आशुतोष शर्मा, ज्वालापुर विधानसभा का अनिल अरोड़ा और हरिद्वार ग्रामीण का अमन त्यागी को प्रभारी नियुक्ति किया है। प्रभारी सरकार के कार्यों को संगठन के माध्यम से घर-घर तक पहुंचाने का काम करेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश के बाद बुधवार को प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने प्रभारियों की सूची जारी की है। हरिद्वार शहर से प्रभारी बनाये गए नरेश धीमान का कहना है कि बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने हरिद्वार का सबसे बेहतर विकास किया है। वहीं बीएचईएल रानीपुर के आशुतोष शर्मा ने कहा कि भाजपा के रीति-नीति के साथ ही सरकार के विकास कार्यों तक जन जन तक पहुंचाया जाएगा। ज्वालापुर के प्रभारी अनिल अरोड़ा ने कहा कि आने वाले चुनाव में भाजपा एकतरफा जीत दर्ज करेगी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment