हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त हरकी पैड़ी पुलिस ने यात्रियों के सामान को चोरी करने की साजिश रच रहे चार युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने कटर बरामद किया है। शनिवार रात पुलिस गश्त कर रही थी। सुभाष घाट के पास मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चार युवकों को पकड़ लिया। चारों ने अपना नाम अंकुर गोस्वामी निवासी कांगडा मन्दिर जोगिया मंडी, सूरज सिंह नेगी निवासी चैलीसेन थाना लैन्सडाउन, हॉल निवासी जोगिया मंडी, मोहित सैनी निवासी कांगड़ा मन्दिर जोगिया मंड़ी, अर्जुन निवासी बहादरपुर जट थाना पथरी बताया। तलाशी लेने पर युवकों के पास से पुलिस को पेपर कटर मिला। चैकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी ने बताया कि आरोपी चोरी की साजिश रच रहे थे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment