हरिद्वार। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में बुधवार को ऑनलाइन संस्कृत सप्ताह शास्त्रार्थ प्रतियोगिता आयोजित की गयी। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। लगभग दो घंटे चली प्रतियोगिता में व्याकरण, दर्शन के सिद्धान्तों, न्यायदर्शन आदि विषयों पर शास्त्रार्थ कर विद्वानों को भी छात्रों ने आश्चर्यचकित कर दिया।संयोजक डॉ. दामोदर परगाईं ने बताया कि काशी के विद्वानों की परंपरा के अनुसार यह प्रतियोगिता आयोजित की गई है। छात्रों को अपनी बात रखने के लिए समय का पूरा ख्याल रखा गया। जिसमें प्रदेश भर के जिज्ञासु छात्रों ने उत्साह से भाग लिया।निर्णायक मंडल में शामिल संकायाध्यक्ष डॉ.शैलेश तिवारी और डॉ. हरीश तिवाड़ी ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान संस्कृत सप्ताह के मुख्य संयोजक डॉ.अरुण मिश्र, डॉ. प्रतिभा शुक्ल, धीरज शुक्ल, डॉ.राम खंडेलवाल, डॉ.रत्न लाल, मनमीत कौर, डॉ.बिन्दुमती द्विवेदी, चंद्रप्रकाश पांडेय, मीनाक्षी, डॉ. कंचन तिवारी, डॉ. सुमन भट्ट, मनोज गहतोड़ी उपस्थित थे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment