हरिद्वार। कारागार सुधार सेवाओं में बेहतर कार्य करने पर हरिद्वार जिला कारागार के फार्मासिस्ट राकेश चंद्र गैरोला को राष्ट्रपति पदक के लिए चुना गया है। भारत सरकार गृह मंत्रालय की ओर से 15 अगस्त पर विशिष्ट सेवा पदक और सराहनीय सेवा पदक के लिए की गई घोषणा में केवल उन्हीं का नाम है। राकेश चंद्र गैरोला 1993 से कारागार सेवा में उल्लेखनीय योगदान देते चले आ रहे हैं। 1993 से अप्रैल 2011 तक वह सितारगंज, जिला कारागार मेरठ, जिला कारागार गाजियाबाद और जिला कारागार बरेली में सेवाएं दे चुके हैं। 2011 में उत्तराखंड में आने के बाद जिला कारागार देहरादून और वर्तमान में जिला कारागार हरिद्वार में सेवाएं दे रहे हैं। राकेश गैरोला जेल चिकित्सालय के प्रभारी अधिकारी के रूप में कारागार की स्वास्थ्य एवं चिकित्सा व्यवस्था को बेहतरीन तरीके से संचालित कर ही रहे हैं, साथ ही कारागार के प्रशासनिक एवं बंदियों के सुधारात्मक कार्यों में भी अपना योगदान दे रहें हैं। 26 जनवरी 2021 के लिए उनका नाम भेजा गया था। मगर कोरोना के चलते देरी से उनका नाम पहुंच पाया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment