हरिद्वार। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं से जुड़े कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी और नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर अपनी मांगों के निस्तारण की मांग की। बुधवार को भी मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा और प्रवक्ता शिवनारायण सिंह, जिलामंत्री राकेश, प्रदेश उपाध्यक्ष नेलसन अरोड़ा, दीपक धवन गुरुकुल के मंत्री आशुतोष गैरोला, ऋषिकुल से दिनेश ठाकुर, नितिन, अजय कुमार ने कहा कि जनपद हरिद्वार में स्कूटर, मोटरसाइकिल से समूह के रूप में देवपुरा तिराहे से नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय में आकर अपनी मांगों का ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट हरिद्वार के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित किया है। गुरुवार से प्रदेश में क्रमिक अनशन शुरू कर दिया जाएग। ज्ञापन देने वालों में दिनेश नौटियाल, मुकेश कुमार, नितिन, दिनेश ठाकुर, आशुतोष गैरोला, अजय कुमार, दिनेश लखेडा, नेलसन अरोड़ा, सुनील अधिकारी, गुरुप्रसाद गोदियाल, त्रिभुवंन पाल, विपिन नेगी, दिनेश गुसाईं, महेश कुमार, मूलचंद चैधरी, सुरेशचंद्र, शीशपाल, सचिन, इत्यादि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment