हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में एक और प्राॅपट्री डीलर के खिलाफ लाखों रूपये की धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एक दिन पहले ही पुलिस ने दादूपुर गोविंदपुर निवासी प्रॉपर्टी डीलर सत्यप्रकाश के लाखों रुपये लेकर फरार होने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। रानीपुर पुलिस के मुताबिक पप्पू सिंह पाटिल पुत्र स्व. बलवीर सिंह निवासी ग्राम सलेमपुर महदूद ने शिकायत कर बताया कि उनको एक भूमि की आवश्यकता थी, तो सत्यप्रकाश पुत्र भवानी प्रसाद व सत्यप्रकाश के दामाद रजनीश निवासी गण ग्राम दादुपुर गोविन्दपुर ने उसकी मुलाकात कुंवर प्रशान्त पुत्र श्री वासुदेव उर्फ जसदेव निवासी कुंज विहार हरिद्वार बाइपास रोड देहरादून से सत्यप्रकाश के घर पर कराई। आरोप है कि सत्यप्रकाश, रजनीश, नीशू पत्नी रजनीश व ममता पत्नी सत्यप्रकाश व प्रशान्त कुमार पर विश्वास करके 30 सितंबर को बहादराबाद में जमीन ले ली। जमीन का 40 लाख में सौदा हुआ। उन्होंने 14 लाख रुपये दे दिए। इस बीच प्रशान्त का देहान्त हो गया। तब उनकी मुलाकात प्रशांत के पिता वासुदेव व भाई कुंवरप्रताप उर्फ हैप्पी से करायी। आरोप है कि सत्यप्रकाश, रजनीश, नीशू पत्नी रजनीश व ममता पत्नी सत्यप्रकाश के कहने पर वासुदेव व कुंवरप्रताप को सत्य प्रकाश के घर पर उन्हें 20 लाख रुपये दिए। कई बार में आरोपियों ने 39 लाख रुपये लिए। धोखाधड़ी कर आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बता दें कि बीते एक दिन पहले भी रानीपुर पुलिस ने 11 लाख रुपये हड़पने के आरोप में केस दर्ज किया था।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment