हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त काशीपुरा इलाके में बेटे की मौत से दुःखी पिता ने भी फांसी के फंदे में लटककर खुदकुशी कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेज दिया है। पुलिस को मौके से किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। कोतवाली पुलिस के अनुसार काशीपुरा निवासी रंजीत के बेटे सक्षम पैरालाइसिस और अन्य एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। सोमवार सुबह सक्षम की तबीयत बिगड़ गयी। 15 वर्षीय सक्षम को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत के बाद पिता काफी सदमे में आ गए। घर पहुंचे तो कुछ देर बाद पिता एक कमरे में गए और खुद को चुन्नी का फंदा लगाकर फंसी लगा दी। इसका पता तब चला जब लोग रंजीत की तलाश करने लगे। लेकिन रंजीत नहीं मिल रहा था। कमरे में देखा तो रंजीत फंदे से झूल रहा था। लोग रंजीत को लेकर भी अस्पताल पहुंचे। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। बेटे और पिता की एक साथ मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। शहर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह के अनुसार शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस को मौके से किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment