हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने जनपद हरिद्वार के चार विकास खण्डों-ईमलीखेड़ा, लक्सर, भगवानपुर तथा नारसन में वैक्सीनेशन की धीमी गति को देखते हुये स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इन चार ब्लाकों में दस-दस गांवों को चयनित करके विशेष वैक्सीनेशन कैम्प लगाकर शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन करने के निर्देश दिये थे, जिसके क्रम में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इन ब्लाकों के दस-दस गांवों का चयन कर लिया गया है, जिनमें बृहस्पतिवार से विशेष वैक्सीनेशन कैम्पों का आयोजन किया जायेगा, जिसके लिये डाॅ0 पंकज जैन को भगवानपुर, डाॅ0 एच0डी0 शाक्य को लक्सर, डाॅ0 अजय कुमार को नारसन तथा डाॅ0 खगेन्द्र को ईमलीखेड़ा का नोडल अधिकारी नामित किया गया है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0एस0के0झा ने दी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment