Skip to main content

तहसील दिवस में होगा जनसमस्याओं का निस्तारण


 हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने अवगत कराया कि स्थानीय जन समस्याओं की सुनवाई एवं उनका समय से निस्तारण कराया जाना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है, इसलिए स्थानीय जन शिकायतों एवं जन समस्याओं की सुनवाई एवं उनके त्वरित निस्तारण हेतु प्रत्येक माह में पड़ने वाले प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को संबंधित उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया जाएगा। इन तहसील दिवसों में सभी संबंधित क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार एवं खण्ड विकास अधिकारी को अनिवार्य रूप से उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं। जनपद में प्रत्येक माह में प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को तहसील मुख्यालय पर संबंधित उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रातः दस बजे से दोपहर एक बजे तक ‘‘तहसील दिवस’’ का आयोजन किया जाएगा। ये तहसील दिवस दिनांक 17 अगस्त 2021 तृतीय मंगलवार, 07 सितम्बर 2021 प्रथम मंगलवार, 21 सितम्बर 2021 तृतीय मंगलवार, 05 अक्टूबर 2021 प्रथम मंगलवार, 19 अक्टूबर 2021 तृतीय मंगलवार, 02 नवम्बर 2021 प्रथम मंगलवार, 16 नवम्बर 2021 तृतीय मंगलवार, 07 दिसम्बर 2021 प्रथम मंगलवार तथा 21 दिसम्बर 2021 तृतीय मंगलवार को तहसील हरिद्वार,रूड़की,लक्सर एवं भगवानपुर तहसीलों में आयोजित किये जाएंगे। जिलाधिकारी तहसील दिवसों के कार्यकलापों का पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण करने हेतु रेंडम आधार पर किसी भी तहसील के तहसील दिवस में प्रतिभाग करते हुए अध्यक्षता करेंगे, जिसमें  स्वास्थ्य, सेवायोजन, समाज कल्याण (पेंशन आदि), विकासखण्ड, पशुपालन, कृषि, उद्यान एवं तहसील (आय, जाति, स्थाई निवास प्रमाण पत्र आदि) से संबंधित स्टाॅल अनिवार्य रूप से लगाये जाएंगे, जिससे कि आम जनता को अधिकतम लाभ हो सके।


Comments

Popular posts from this blog

गौ गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया

  हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है।  महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा

ऋषिकेश मेयर सहित तीन नेताओं को पार्टी ने थमाया नोटिस

 हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।