हरिद्वार। कनखल की गणपति धाम कालोनी में चोरों ने एक बंद मकान का ताला तोड़कर नकदी जेवरात चोरी कर लिए। परिवार रक्षाबंधन पर बिजनौर (उत्तर प्रदेश) गया था। वापस लौटा तो चोरी का पता चला। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, राजा गार्डन फेस-3 गणपति धाम निवासी मुकेश कुमार 21 अगस्त की परिवार के साथ रक्षाबंधन पर अपनी ससुराल बिजनौर के मंडावर गांव में गया था। घर के दरवाजा पर ताला लगा हुआ था। 23 अगस्त की सुबह वह वापस लौटे तो घर का ताला टूटा मिला। अंदर पहुंचे तो सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी से सात हजार रुपये और जेवरात गायब थे। मुकेश ने घटना के बाद पुलिस को तहरीर दी है। कनखल थाना प्रभारी कमल कुमार लुंठी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपितों का हुलिया पहचानने के लिए आस पास लगे सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाली जा रही है। बहुत जल्द चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment