हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र निवासी महिला के साथ उसके पति ने अप्राकृतिक यौन शोषण किया। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक ज्वालापुर निवासी महिला ने शिकायत कर बताया कि अप्रैल 2020 में उसका निकाह शाहपुर भगवानपुर निवासी फैसल पुत्र अख्तर के साथ हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद पहली रात में पति ने अप्राकृतिक तरीके से यौन संबंध बनाए और उसकी अश्लील वीडियो दिखाई। आरोप है कि दहेज के लिए विवाहिता के साथ ससुराल पक्ष ने मारपीट की भी। विवाहिता के साथ कई बार यौन शोषण किया गया। आरोप है कि नंनद ने सोने के कुंडल भी चोरी किए। विरोध करने पर महिला को तेजाब डालने की धमकी भी दी। ज्वालापुर कोतवाल सीसी नैथानी ने बताया कि पति फैसल पुत्र अख्तर, सास जहीरा पत्नी अख्तर, ससुर अख्तर, ननद आसिफ उर्फ मुन्ना मुस्कान निवासीगण गांव शाहपुर थाना भगवानपुर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment