हरिद्वार। राष्ट्रीय जवाहर लाल नेहरू युवा केंद्र ने 75वें स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाया। केंद्र पर उपस्थित पदाधिकारियों और युवा खिलाडियों ने राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर सलामी दी। नेहरू युवा केंद्र की अध्यक्ष श्रीमती दीपा जोशी ने ध्वजारोहण किया। और इस मौके पर उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे खिलाडियों ने ओलंपिक में स्वर्ण पदक प्राप्त कर देश का नाम रोशन किया। इस लिए शिक्षा के साथ खेलो में बढ़ती युवाओं की रुचि को हमारा केंद्र प्रोत्साहन देता आ रहा है। उसी के तहत हमारे यहां क्रिकेट ,बास्केट बाल ,आदि खेलो का प्रशिक्षण दिया जाता है। जिसका लाभ युवा उठा रहे है। केंद्र में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बालिकाओं ने देश भक्ति व उत्तराखंड के लोकगीतों पर अपनी प्रस्तुति दे कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रही बेटियों ने भी कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस मौके पर सचिव सुखवीर सिंह ,सुभाष घई,पदम प्रकाश शर्मा, डॉ हिमांशु द्विवेदी, जितेंद्र अरोड़ा, अरुण शर्मा , डॉ नरेश मोहन शर्मा, ओ पी चैहान ,अंबिका पांडेय ,श्रीमती अंजू द्विवेदी,,विभोर ,ललित, नितिन, अनिल शर्मा , आदि मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment