हरिद्वार। भारतीय महिला हॉकी टीम की स्टार खिलाड़ी वंदना कटारिया के घर के बाहर पटाखे फोड़ने और जाति सूचक शब्द का प्रयोग करने के तीसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले इस मामले में पुलिस दो भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। बीते 4 अगस्त को भारतीय महिला हॉकी टीम और अर्जेंटीना के बीच हुए सेमीफाइनल मैच में भारत की हार के बाद आरोपियों ने वंदना कटारिया के हरिद्वार रोशनाबाद गांव स्थित घर के बाहर पटाखे फोड़े और जाति सूचक शब्द कहे। पुलिस ने वंदना के भाई चंद शेखर कटारिया की शिकायत पर दो भाइयों समेत तीन को नामजद कर मुकदमा दर्ज किया था। मामले की जांच एएसपी सीओ सदर डॉ. विशाखा अशोक भडाणे को सौंपी गई थी। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने फरार चल रहे तीसरे आरोपी सुमित चैहान पुत्र धन सिंह चैहान निवासी नवोदय नगर सिडकुल हरिद्वार को सिडकुल से गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले पुलिस दो भाइयों अंकुर और विजयपाल को गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी पिछले दो दिनों से फरार था। सीओ सदर डॉ. विशाखा अशोक भडाणे ने बताया कि फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment