हरिद्वार। अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के कार्यकर्ताओं ने शोक सभा का आयोजन कर भाकियू अंबावता के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी ऋषिपाल अंबावता के छोटे भाई चैधरी तेजपाल अंबावता के आकस्मि निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए मां गंगा से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना की। अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष चैधरी लाखन गुर्जर के जगजीतपुर स्थित आवास पर आयोजित शोकसभा के दौरान चैधरी लाखन गुर्जर ने कहा कि चैधरी तेजपाल सिंह अंबावता समाज सेवी व मिलनसार व्यक्ति थे। उनके आकस्मिक निधन से दिल्ली, हरियाणा उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड मे गुर्जर समाज को भारी क्षति हुई है। जिससे पूरा करना संभवन नहीं है। पूरे समाज में शौक की लहर है। उन्होंने कहा कि मां गंगा दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और उनके परिवार तथा सगे संबंधियों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। शौक प्रकट करने वालो मे उत्तराखंड प्रभारी नीरज चैधरी, उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष अनूप गुर्जर, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राहुल गुर्जर, योगेश गुर्जर, सुभाष नंबरदार, मनीष गुर्जर, अरुण छोक्क्र, कृष्ण चैहान, रविन्द्र गुर्जर, सन्नी चैधरी आदि मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment