Skip to main content

जिला योजना को लेकर प्रभारी मंत्री ने ली बैठक

 कई विभागों की योजनाओं का अनुमोदन विधायको ने जाना क्षेत्र में जारी योजनाओं का हाल


हरिद्वार। प्रदेश के उच्च शिक्षा, सहकारिता, आपदा प्रबन्धन एवं पुनर्वास, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा एवं जनपद प्रभारी मंत्री डाॅ0 धन सिंह रावत की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में जिला योजना संरचना 2021-22 की बैठक आयोजित हुई।  बैठक में अनुमोदन हेतु प्रस्तावित जिला योजना संरचना वर्ष 2021-22 के सम्बन्ध में विस्तृत विचार-विमर्श हुआ, जिसमें लोक निर्माण विभाग, गन्ना विभाग एवं पंचायती राज विभाग को छोड़कर सभी विभागों की योजनाओं का अनुमोदन किया गया। विधायकों ने पेयजल विभाग के अधिकारियों से पेयजल की वर्तमान में कौन-कौन सी योजनायें चल रही है, कुल कितने हैण्डपम्प स्थापित हैं, कितने हैण्डपम्प खराब हैं, कितने हैण्डपम्पों की मरम्मत कराई गयी आदि के सम्बन्ध में भी जानकारी ली। विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन को जल निगम के अधिकारियों ने जल जीवन मिशन खानपुर क्षेत्र में कौन सी योजना स्वीकृत हुई है तथा कितनी योजनाओं के टेण्डर किये जा रहे हैं आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी। विधायक सुरेश राठौर ने बैठक में पेयजल निगम तथा जल संस्थान द्वारा पानी की पाइप डालने के दौरान रोड कटिंग करके,  उसे वैसे ही छोड़ देने का मामला उठाया। इस पर प्रभारी मंत्री डाॅ0 धन सिंह रावत ने कहा कि रोड कटिंग के लिये वहां के जेई की जिम्मेदारी फिक्स की जाये तथा उनकी 10 प्रतिशत की धनराशि का भुगतान, तभी किया जाये, जब वे क्षेत्रीय विधायक से एन0ओ0सी0 ले लेंगे। बैठक में विधायक आदेश चैहान, काजी मौ0 निजामुद्दीन, सुश्री ममता राकेश, देशराज कर्णवाल, फुरकान अहमद, कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन ने अपने-अपने विधान सभा क्षेत्रों में विभिन्न विभागों द्वारा क्या-क्या कार्य कराये जा रहे हैं, के सम्बन्ध में बैठक में उपस्थित विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली। बैठक में डीएफओ0 नीरज कुमार ने वृक्षारोपण के सम्बन्ध में मंत्री जी एवं विधायकगणों को विस्तृत जानकारी दी। वैकल्पिक ऊर्जा विभाग के अधिकारियों ने बैठक में बताया कि जहां से भी लाइटें लगाने के प्रस्ताव प्राप्त होंगे, उन क्षेत्रों में लाइटें लगा दी जायेंगी। सिंचाई विभाग के अधिकारियों से बैठक मेंविधायक खानपुर ने बालावाली-खानपुर मार्जिनल तटबन्ध के सम्बन्ध में जानकारी ली। विधायक मंगलौर ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के सम्बन्ध में भी अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। बैठक में माध्यमिक शिक्षा के सम्बन्ध में अधिकारियों ने जानकारी दी। इस पर जनपद प्रभारी मंत्री डाॅ0 धन सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे आपसी तालमेल के साथ ही जन-प्रतिनिधियों से भी इस सम्बन्ध में विचार-विमर्श करना सुनिश्चित करें। बैठक में जनपद प्रभारी मंत्री ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि समाज कल्याण विभाग के माध्यम से जितनी भी योजनायें चल रही हैं, उनके सम्बन्ध में जन-प्रतिनिधियों से भी बातचीत करें लें ताकि समाज के अधिक से अधिक लोगों को समाज कल्याण विभाग द्वारा पेंशन आदि से सम्बन्धित जितनी भी योजनायें चल रही हैं, उनका लाभ जनता को मिल सके। बैठक में कृषि, उद्यान, लघु उद्योग, खादी ग्रामोद्योग, पर्यटन, खेल, सेवा योजन आदि विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा हुई । स्वास्थ्य मंत्री ने वैक्सीनेशन का जिक्र करते हुये कहा कि उत्तराखण्ड में वैक्सीन की अब कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि हम एक दिन में एक लाख वैक्सीन लगा सकते हैं। बैठक में जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डे ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुये अधिकारियों से कहा कि वे कार्यों की गुणवत्ता तथा समयबद्धता का विशेष रूप से ध्यान रखें। उन्होंने कह कि सभी अधिकारी जन-प्रतिनिधियों से संवाद स्थापित करते हुये योजनाओं को दु्रत गति से आगे बढ़ायें। इससे पूर्व डाॅ0 धन सिंह रावत का कलक्ट्रेट परिसर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गहरवार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस0के0 झा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी पूरण सिंह तोमर, अपर जिला संख्याधिकारी लख्मीचन्द, अपर जिला संख्याधिकारी सुभाष शाक्य, अधिशासी अभियंता जल निगम मौ0 मीसम, जिला पंचायतराज अधिकारी रमेश चन्द्र त्रिपाठी, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग एस0के0 गर्ग, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग दीपक कुमार, सहायक निदेशक मत्स्य अनिल कुमार, जिला उद्यान अधिकारी नरेन्द्र यादव, जिला सेवायोजना अधिकारी उत्तम कुमार, सहायक निदेशक डेयरी पीयूष आर्य, समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध,सहायक परियोजना निदेशक सुश्री नवनीत घिल्डियाल, जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह चैहान, अध्यक्ष, जिला सहकारी बैंक लि0, प्रदीप चैधरी, उप निबन्धक, गढ़वाल मण्डल, सहकारिता, मान सिंह सैनी, जिला भाजपा महामंत्री विकास तिवारी सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।   

Comments

Popular posts from this blog

गौ गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया

  हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है।  महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा

ऋषिकेश मेयर सहित तीन नेताओं को पार्टी ने थमाया नोटिस

 हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।