हरिद्वार। मातृसदन संस्थापक स्वामी शिवानंद सरस्वती ने कहा कि आश्रम के संत आत्मबोधानंद अपनी मांगों को लेकर बुधवार (आज) से अनशन पर बैठेंगे। इस सम्बन्ध में आश्रम परिसर में मंगलवार को पत्रकारों से वार्ता के दौरान स्वामी शिवानंद ने कहा कि उनकी मांगों के संबंध में पत्र शासन प्रशासन को भेज दिए गए हैं। उन्होंने 2011 में स्वामी निगमानंद की मौत के मामले में आगे जांच के लिए उत्तराखंड उच्च न्यायालय के एक वर्तमान न्यायाधीश के नेतृत्व में विशेष जांच दल का गठन करने के साथ ही तत्काल सीबीआई से मामले में आगे कार्रवाई करने की मांग की है। स्वामी शिवानंद ने कहा कि 2018 में स्वामी सानंद की मौत के मामले की उत्तराखंड उच्च न्यायालय के एक वर्तमान न्यायाधीश के नेतृत्व में विशेष जांच दल का गठन हो। जो जांच करके इस मामले के सत्य को सबके सामने लाए। आरोप लगाया कि सरकार ने निगमानंद और सानंद की मौत की सच्चाई को दबा दिया है। जिनका खुलासा होना जरूरी है, वे तभी से मामले की जांच की मांग करते आ रहे हैं। उन्होंने वर्ष 2020 में साध्वी पद्मावती के साथ हुए घटनाक्रम की जांच के लिए एक महिला जांच अधिकारी के नेतृत्व में विशेष जांच दल का गठन करने की भी मांग की। स्वामी शिवानंद ने कहा कि जिला न्यायालय हरिद्वार में मातृसदन के लंबित मुकदमों की सुनवाई के लिए एक विशेष पैनल बनाया जाये। जिससे मामलों में जल्द सुनवाई की जा सके। साथ ही गंगा को लेकर सरकार द्वारा मातृ सदन को आज तक जितने भी आश्वासन दिये गए हैं उन्हें अक्षरशः जमीन पर लागू किया जाए। जल शक्ति राज्य मंत्री द्वारा राज्य सभा में 31 जुलाई, 2019 को मातृसदन को दिये गए सारे आश्वासनों को प्रशासन तत्काल लागू करे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment