हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त चण्डीचैक के निकट एक निजी बस चालक की लापरवाही के कारण एक महिला और युवक के पैर बस से दबकर कट गए। आरोप है कि चालक ने लापरवाही से बस चैराहे पर बनी दीबार से सटा दी, जिससे यह हादसा हुआ। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जबकि बस चालक को हिरासत में ले लिया। घायलों की स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस के अनुसार सोमवार की सुबह करीब 7ः30 बजे जब कुछ यात्री बस के इंतजार में चंडीघाट चैराहे पर बैठे थे। इसी दौरान मध्य प्रदेश नंबर की एक निजी बस वहां पहुंची। चालक ने लापरवाही बरतते हुए बस को बिल्कुल चैराहे से सटा दिया। जिससे चैराहे पर पैर लटकाकर बैठे यात्री बस की एक साइड में दब गए। दबने के बाद यात्रियों ने चीखना शुरू कर दिया। किसी तरह बस को आगे पीछे किया गया। पर इसमें एक महिला और युवक के पैर चैराहे और बस के बीच में फंसने के कारण कुचले जाने से कट गए। आसपास से गुजर रहे राहगीर यह नजारा देख दंग रह गए और मौके पर एकत्र हो गए। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां से उनकी हालत को देखते हुए एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है। नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि घायलों को एम्स रेफर किया गया है। मामले में बस चालक को हिरासत में ले लिया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment