Skip to main content

भारी संख्या में वैक्सीन लगवाने पहुच रहे लोग, रेडक्रॉस सचिव डॉ.नरेश चैधरी कर रहे कुशल प्रबंधन


 हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय के निर्देशन, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.एस.के. झा के मुख्य संयोजन एवं वैक्सीनेशन सेंटर के नोडल अधिकारीध्रेडक्रॉस सचिव डॉ.नरेश चैधरी के संयोजन में जनपद हरिद्वार में कोविड-19 वैक्सीन लाभार्थियों को वैक्सीन लगाने का विशेष अभियान जोर-शोर से चल रहा है। ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में कोविड-19 वैक्सीन सेंटर पर लाभार्थियों को वैक्सीन डोज लगवाने वालों की अपार भीड़ रोजाना हजारों की संख्या में सेन्टर में पहुंच रही है। जिससे सेन्टर पर बैठने की व्यवस्था से ज्यादा भीड़ हो जाती है तो लाभार्थी यह सोचने लगते हैं कि जो अन्दर पहुंच गए हैं सिर्फ उन्हीं को वैक्सीन लगेगी एवं जो लाभार्थी बाहर रह जाते हैं वह वैक्सीन डोज लगवाने से वंचित न रह जाए इस कारण लाभार्थी लाइन से हटकर एक-दूसरे के ऊपर सटने लगते हैं और कोशिश करते हैं कि गेट खुलते ही हम पहले पहुंचकर वैक्सीन लगवा लें। इसी प्रकार ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय वैक्सीन सेन्टर पर एक बडा हादसा रेडक्रॉस सचिव डॉ.नरेश चैधरी का भीड़ प्रबंधन अनुभव एवं सूझ-बूझ से होते-होते टल गया। ऋषिकुल सेन्टर पर महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों, गोद में लिये हुए बच्चों के साथ आई हुई महिलाएं एवं अन्य लाभार्थियों के लिये वैक्सीन डोज लगवाने की अलग-अलग व्यवस्था की हुई है एवं एक बार में 400 लाभार्थीयों की व्यवस्था बैठकर अपनी बारी आने पर वैक्सीन लगवाने की है परन्तु हजारों की संख्या जो बाहर रह जाती है वह भी गेट खुलते ही एकदम अन्दर जाने की कोशिश करते हैं। गत दिवस डॉ.नरेश चैधरी ने बाहर खड़े हुए लाभार्थियों में गोद में लिये हुए बच्चों वाली सभी महिलाएं, वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगों को स्वयं बाहर से अन्दर लाकर सभागार मे बैठाया ही था कि शेष बचे हुए लााभार्थियों की अपार भीड़ भी अन्दर जाने के लिये जैसे ही धक्का-मुक्की करने लगी। डॉ.नरेश चैधरी अपने रेडक्रॉस स्वयं सेवकों के साथ दौडकर गेट पर पहुंचे और अपने विगत वर्षों से कुंभ मेले, कांवड़ मेले एवं अन्य अपार भीड़ वाले स्नान पर्वों पर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी करने के अनुभव लगाते हुए सम्पूर्ण भीड़ को नियंत्रित किया, तब भी एक महिला संगीता धर्मपत्नी मुल्की सिंह निवासी ज्वालापुर, मोहल्ला कडज, गिर गई उसको डॉ. नरेश चैधरी ने तुरन्त भीड़ से बचाते हुए अलग किया लेकिन घायल होने के बाद भी उक्त महिला अपनी चोट की परवाह नहीं करते हुए चिल्ला-चिल्ला कर बोल रही थी कि चोट का इलाज मेरा बाद में कराया जाये पहले मुझे वैक्सीन लगायी जाये, जिसके लिये संगीता एवं उनके पति मुल्की सिंह को डॉ.नरेश चैधरी ने अपने कक्ष में ही वैक्सीन लगवाने के उपरान्त प्राथमिक उपचार किया एवं अपने वाहन से उसके घर पहुंचवाया। इसी दौरान अन्य महिलाएं भी जिनकी चप्पल-जूते निकल गये थे वे भी चप्पल-जूते उठाने की कोशिश कर रही थीं, उन सबको भी भीड़ से बचाकर बाहर निकाल लिया, जिससे एक बहुत बड़ा भगदड़ का हादसा टल गया। अपने सभी भीड़ नियंत्रण अनुभव को लगाते हुए डॉ.नरेश चैधरी ने ऐसी उत्कृष्ट व्यवस्था की हुई है जिसकी सभी लाभार्थी जनसमाज में हर ओर सराहना कर रहे हैं। जैसे ही वैक्सीनेशन सेन्टर पर बाहर भीड़ नजर आती है उन सभी लाभार्थियों को पी.ए.एस. (पब्लिक एड्रेस सिस्टम) के माध्यम से सामाजिक दूरी बनाते हुए डॉ. हरिराम इण्टर कालेज के एन.सी.सी. केडेटस, पी.आर.डी. जवान एवं रेडक्रॉस स्वयं सेवकों द्वारा फैला दिया जाता है। जिससे सभी लाभार्थी एक साथ भीड़ ना बना पाएं। मंगलवार को भी 1337 (तेरह सौ सैंतीस) लाभार्थियों को वैक्सीन डोज लगाकर कोरोना महामारी से सुरक्षित किया गया। वैक्सीन सेन्टर पर सहयोग करने वाले स्वयं सेवकों में विकास देसवाल, डॉ. अवधेश डंगवाल, डॉ.भावना जोशी, डॉ.स्वप्निल मिश्रा, डॉ.अंजली पंवार, डॉ.अराधना, डॉ.उर्मिला पाण्डेय, पूनम, दीप चन्द्र भट्ट, आराधना सिंह, पृथा बासु, निलाजंना सिंह, अभिषेक गुप्ता, अनिरूद्ध नामदेव, मेघा कोरी, श्वेता, दीपक मंडल, अतिन बहुगुणा, शायमा, श्वेता दुबे, दिविष्ठ, अभिनव, भुवन जोशी, युवराज सिंह कन्याल, आशीष सैनी, दिपांशा, सतेन्द्र सिंह नेगी, संतोष कुमार, मनीष रावत, राजेश रतुडी, सौरभ राणा, अंकित कुमार की सराहनीय भूमिका रही।


Comments

Popular posts from this blog

गौ गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया

  हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है।  महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा

ऋषिकेश मेयर सहित तीन नेताओं को पार्टी ने थमाया नोटिस

 हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।