हरिद्वार। देहरादून से शाहजहांपुर जा रही महिला का ट्रेन में पर्स चोरी करने के तीन आरोपियों को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया है। देहरादून बसंत विहार निवासी नवीन गुप्ता की पत्नी देहरादून से ट्रेन में सवार हुई थीं। हरिद्वार पहुंचते ही उनका पर्स चोरी हो गया था। जिसमें 4500 रुपये नगदी, मोबाइल फोन समेत अन्य सामान था। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सूरज पुत्र मग्गा राम निवासी दाताबाडा जिला जालौन राजस्थान हॉल निवासी सुल्तानपुरी नार्थ वेस्ट दिल्ली, दूसरे आरोपी ने अमित पुत्र प्रेम निवासी सुल्तानपुरी दिल्ली और तीसरे आरोपी ने पवन पुत्र मोती राम निवासी बाकरा जिला जालौन राजस्थान बताया। आरोपियों के पास से पुलिस ने 4500 रुपये की नगदी, आधार कार्ड, मोबाइल फोन, घडी बरामद की है। आरोपी सूरज के खिलाफ 9 मुकदमे दर्ज हैं। अमित और पवन के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है। पुलिस टीम में विनोद कुमार, बलबीर पंवार, महेश कुमार, दिनेश लाल, फरमान शामिल थे। आरोपी रुपये के लिए चोरी करते थे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment