हरिद्वार। पिछले दस वर्षो से मैदानी जनपद में तैनात रहने के बाद दारोगाओं की गैरजनपद रवानगी का सिलसिला जारी है। इस सम्बन्ध में एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने दूसरे चरण में दो कोतवाली के एसएसआई, पांच चैकी प्रभारियों समेत कुल 11 दारोगाओं को रिलीव कर दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुसार ज्वालापुर कोतवाली के एसएसआई प्रमोद कुमार को पौड़ी गढ़वाल, शहर कोतवाली के एसएसआई नंदकिशोर ग्वाड़ी को टिहरी जिले के लिए रवाना किया गया है। सिडकुल थाने की कोर्ट चैकी इंचार्ज प्रदीप रावत को टिहरी, गंगनहर कोतवाली की अस्पताल चैकी प्रभारी अजय शाह को उत्तरकाशी, झबरेड़ा की इकबालपुर चैकी प्रभारी मोहन कठैत को उत्तरकाशी, पिरान कलियर की इमलीखेड़ा चैकी के प्रभारी गंभीर तोमर को भी उत्तरकाशी, सिडकुल थाने की जेल चैकी प्रभारी मनीष नेगी व कोतवाली की खड़खड़ी चैकी प्रभारी यशवंत खत्री को टिहरी, भगवानपुर थाने से पुष्पेंद्र सिंह को टिहरी व शहर कोतवाली से मनोज शर्मा को पौड़ी गढ़वाल के लिए रिलीव कर दिया गया है। एसएसपी ने बताया कि दूसरे जनपदों से ट्रांसफर होकर दरोगाओं के हरिद्वार पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment