हरिद्वार। ज्वालापुर के पांडेवाला में गोगा म्हाड़ी पर प्रतिवर्ष लगने वाले गुघाल मेले का आयोजन 18 से 20 सितंबर तक किया जाएगा। लेकिन कोविड के चलते मेले का आयोजन सांकेतिक रूप से किया जाएगा। गुघाल मेले की प्रबंधकारिणी संस्था पंचायती धड़ा फिराहेड़ियान की और से बताया गया है कि कोविड 19 के चलते मेले को पूजा अर्चना व दर्शन करने तक सीमित किया गया है। पंचायती धड़ा फिराहेड़ियान के अध्यक्ष उमाशंकर वशिष्ठ व महामंत्री सचिन कौशिक ने बताया कि प्रतिवर्ष बड़े स्तर पर गुघाल मेले का आयोजन किया जाता है। लेकिन कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष आयोजन को सीमित किया गया है। मेले में आने वाले श्रद्धालु कोविड नियमों का पालन करते हुए उचित शारीरिक दूरी बनाकर व मास्क आदि लगाकर ही पूजा अर्चना व दर्शन कर सकेंगे। कोविड नियमों का पालन कराने के लिए संस्था के स्वयंसेवक तैनात रहेंगे। उन्होंने श्रद्धालुओं से भी अपील की कि गोगाजी महाराज के दर्शन व पूजा अर्चना के दौरान कोविड नियमों का पालन करें। पंचायती धड़ा फिराहेड़ियान के संयोजक निर्मल गोस्वामी, कोषाध्यक्ष अनिल कौशिक, संयुक्त मंत्री उमेश लूतिये ने बताया कि गोगाजी महाराज भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। मन्नत पूरी होने पर म्हाड़ी पर प्रतिवर्ष लगने वाले मेले में शहर व देहात से बड़ी संख्या में श्रद्धालु गोगाजी महाराज के दर्शन व पूजन के लिए आते हैं। इस दौरान कई आयोजन किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि गोगाजी महाराज की कृपा कोविड जल्द समाप्त होगा और देश दुनिया में सुख समृद्धि वापस लौटेगी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment