हरिद्वार। गणेश चतुर्थी का त्यौहार नजदीक आ रहा है। लेकिन कोविड दिशा निर्देशों के चलते पर्व का स्वरूप को लेकर श्रद्धालुओं के साथ गणेश उत्सव के लिए मूर्तियां बनाने वाले कलाकार भी असमंजस में है। धर्मनगरी हरिद्वार में प्रतिवर्ष धूमधाम से गणेश उत्सव का आयोजन किया जाता है। शहर में कई स्थानों पर बड़े-बड़े पण्डालों में आयोजित होने वाले गणेश उत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित होते हैं। आयोजन में कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाते हैं। उत्सव के समापन पर विशाल शोभायात्रा के रूप में भगवान गणेश की मूर्ति को विसर्जन के लिए गंगा तटों पर ले जाया जाता है। लेकिन कोरोना महामारी के चलते पिछले दो वर्ष सार्वजनिक पण्डालों में गणेश उत्सव का आयोजन नहीं हो रहा है। दो वर्ष से श्रद्धालुओं द्वारा घरों में मूर्ति स्थापना कर ही गणेश उत्सव मनाया जा रहा है। कोरोना के चलते इस बार भी हरिद्वार में गणेश उत्सव का प्रभावित होना लगभग तय है। कोरोना संकट को देखते हुए लोग गणेश उत्सव मनाने को लेकर असमंजस में हैं। श्रद्धालु और मूर्तिकार दोनों नहीं जानते कि इस साल गणेश उत्सव के दौरान हालात कैसे होंगे। इस स्थिति को देखते हुए मूर्तिकार सिर्फ दो से तीन फुट तक की मूर्तियां ही बना रहे हैं। गणेश उत्सव के लिए मूर्तिया तैयार करने वाले हरिद्वार के मूर्तिकार देव परीडा का कहना है कि सामान्य दिनों में हम काफी मूर्तियां बनाते थे। जिनमें भगवान गणेश की विशाल मूर्तियां भी होती थी। लेकिन इस साल अभी तक कोई ऑर्डर ही नहीं आया। जिसके बाद वे सीमित संख्या में छोटी मूर्तियां तैयार कर रहे हैं। अगर कोरोना संकट के बीच गणेश उत्सव मनाया जाता है तो लोगों को बप्पा की छोटी मूर्तियों के साथ ही गणपति उत्सव मनाना होगा। मूर्तिकार कालीचरण परीडा का कहना है कि कोरोना काल से पहले मई तक मूर्तियां बनाने के 85 फीसदी ऑर्डर आ जाते थे। गणपति उत्सव शुरू होने में केवल एक सप्ताह का समय बचा है। लेकिन इस बार अभी तक कोई आर्डर नहीं मिला। जिसकी वजह से हम दो से तीन फुट तक की मूर्तियों का निर्माण सीमित मात्रा में कर रहे हैं।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment