हरिद्वार। मीट की दुकानों पर अनियमितताओं की लगातार मिल रही शिकायत के बीच नगर निगम की टीम ने नगर आयुक्त के नेतृत्व में बीती देर शाम को ज्वालापुर में मीट की दुकानों पर छापेमारी की। नियमों का उल्लंघन और बिल प्रस्तुत न करने पर तीन मीट विक्रेताओं पर जुर्माने की कार्रवाई की गई। इसके साथ ही रेत, बजरी ढोने वाले बुग्गी चालकों पर गंदगी फैलाने के आरोप में कार्रवाई की गई। बीती देर शाम को नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती नगर निगम की टीम के साथ ज्वालापुर स्थित बकरा मार्केट पर औचक निरीक्षण करने पहुंचे। यहां दुकानदारों की ओर से फैलाई गई गंदगी देख नगर आयुक्त नाराज हो गए। इसके बाद जब उन्होंने दुकानदारों से बिल मांगें तो वह बिल नहीं दिखा पाए। जिसके बाद तीन दुकानदारों पर 6300 रुपये का जुर्माना लगाया गया। नगर आयुक्त ने हिदायत दी कि आगे से सफाई रखने के साथ ही बिल जरूर अपने पास रखें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई होगी। दूसरी तरफ आर्यनगर चैक के पास रेत, बजरी से भरी बुग्गी वालों के पास गंदगी मिली। गंदगी फैलाने पर इन पर 1800 रुपये का जुर्माने की कार्रवाई की। टीम में एसएनए महेंद्र सिंह यादव, सफाई निरीक्षक सुनीत कुमार, टैक्स इंस्पेक्टर लक्ष्मीकांत भट्ट, सुलेख चंद, अजय कुमार आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment