हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार के अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित पांच दिवसीय स्मार्ट सिटी टेक्नोलॉजी फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सोमवार से शुरू इस कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर एसएस पटनायक निदेशक एनआइटीटीटीआर चंडीगढ़ ने अपने संबोधन में स्मार्ट सिटी के लिए प्रयुक्त होने वाली टेक्नोलॉजी जैसे कि इंटरनेट ऑफ थिंग्स, सेंसर बेस इक्विपमेंट्स, वाटर प्लांट आदि के बारे में जानकारी दी। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रूप किशोर शास्त्री ने कहा कि यह एफडीपी स्मार्ट सिटी डेवलप करने में मील का पत्थर साबित होगी। विशिष्ट अतिथि राजीव छाबड़ा, वीपी हेलोनिक्स हरिद्वार ने कहा कि गुरुकुल के विद्यार्थी इंडस्ट्रीज में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो पंकज मदान ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन विभागाध्यक्ष डॉ विपुल शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन अतुल वार्ष्णेय किया। पहले दिन विशेषज्ञ डॉ. मयंक अग्रवाल विभागाध्यक्ष कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय ने विषय क्लाउड कंप्यूटिंग का स्मार्ट सिटी में विशेष योगदान पर व्याख्यान दिया। विशेषज्ञ डॉ. संदीप शर्मा गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर ने विषय स्मार्ट टेक्नोलॉजी पर व्याख्यान दिया। विशेषज्ञ प्रोफेसर सुदीप तंवर निरमा विश्वविद्यालय गुजरात का विषय रहा रोल ऑफ आईओ टी एवं स्मार्ट ग्रीड फॉर डेवलपमेंट आफ स्मार्ट सिटी। कार्यक्रम के आयोजन में डॉ. तनुज गर्ग, अनुज शर्मा, प्रतिक अग्रवाल, डॉ शिवकुमार, विवेक आर्य, विकास देशवाल, अपूर्व कौशिक एवं डॉ धर्मेंद्र बालियान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment