हरिद्वार। थाना सिडकुल क्षेत्रान्गर्त रामनगर कॉलोनी (रावली महदूद) में हत्या के बाद गंदे नाले में प्लास्टिक के कट्टे में फेंके गए महिला के शव की शिनाख्त हो गई। महिला चार माह की गर्भवती थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर मारने की पुष्टि भी हो गई। मौत का समय रात में बताया गया है। महिला नौकरी के लिए बुग्गावाला से सिडकुल आई थी। गौरतलब है कि सिडकुल थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह रामनगर कॉलोनी में नाले के अंदर प्लास्टिक का कट्टा मिला था, जिसमें महिला का शव मिला था। बुधवार को महिला की शिनाख्त की गई। एक परिचित ने महिला की शिनाख्त सोनम 32 पत्नी राजू निवासी बुग्गावाला गांव रसूलपुर टोंगिया के रूप में हुई। महिला मूलरूप से नजीबाबाद की रहने वाली है। पुलिस की ओर से शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस के अनुसार पोटस्मार्टम रिपोर्ट में महिला का गला दबाकर मारने की पुष्टि हुई है। महिला की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा के लिए पुलिस टीमों को मुजफ्फरनगर और सहारनपुर एवं बिजनौर भेज दिया है। परिजनों से जानकारी जुटाने पर मालूम हुआ कि महिला सिडकुल में नौकरी करने के लिए आई थी। दो माह से महिला सिडकुल में काम करने के लिए आ रही थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अनुसार महिला चार माह की गर्भवती भी थी। सीओ सदर एएसपी डॉ. विशाखा अशोक भदाणे ने बताया कि हत्या का केस दर्ज कर पुलिस जांच शुरू कर दी है। हर एंगल पर जांच की जा रही है। पुलिस टीमों को बाहर के लिए भी रवाना किया गया है। मोबाइल कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment