हरिद्वार। कोतवाली मंगलौर में भाजपा नेता के साथ विवाद के बाद एसएसपी ने मंगलौर कोतवाली निरीक्षक यशपाल सिंह बिष्ट का ट्रांसफर कर दिया है। यशपाल सिंह बिष्ट को वहा से हटाकर रुड़की कोतवाली का निरीक्षक बनाया गया है। जबकि मंगलौर का प्रभार रूड़की कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा को दी गई है। गौरतलब है कि गुरूवार को मंगलौर कोतवाली में पहुंचे बीजेपी नेताओं के साथ उनका गाली गलौज और मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद पुलिस के उच्च अधिकारियों ने इस मामले में जांच बैठा दी थी, जांच निष्पक्ष किए जाने को लेकर एसएसपी ने मंगलौर कोतवाली प्रभारी का ट्रांसफर कर दिया है,उनकी जगह अमर चंद्र शर्मा को मंगलौर कोतवाली का निरीक्षक बनाया गया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment