हरिद्वार। यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वरुण बालियान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गुघाल रोड, त्रिमूर्ति नगर, तपोवन नगर, बाल्मीकि बस्ती, चोर गली, पंवाधोई आदि क्षेत्रों में जनसमस्याओं को लेकर पैदल मार्च करते हुए जन जागरण अभियान चलाया। इस दौरान वरूण बालियान ने कहा कि रानीपुर विधानसभा क्षेत्र समस्याओं से जूझ रहा है। क्षेत्र में तमाम सड़के क्षतिग्रस्त हैं। गली-गली अवैध शराब बिक रही है। जल निकासी का समाधान नहीं होने से तमाम कालोनियों में खाली प्लाटों में बरसात का पानी इकठ्ठा हो रहा है। प्लाटों में भरे पानी में पनप रहे मच्छरों की वजह से डेंगू, मलेरिया आदि बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। समस्याओं से लोग परेशान हैं। बरसात में सड़कों पर जलभराव होने की वजह से लोग घरों में कैद होकर रह जाते हैं। गली-गली अवैध रूप से बिक रही शराब की वजह से युवा पीढ़ी नशे की आदि हो रही है। बालियान ने कहा कि पिछले नौ साल में क्षेत्रीय विधायक समस्याओं का समाधान करने में नाकाम रहे हैं। अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा विधायक को जवाब देगी। उन्होंने कहा कि जनता के बीच लगातार जन जागरण अभियान चलाकर लोगों को विधायक की विफलताओं से अवगत कराया जाएगा। जन जागरण अभियान में पार्षद इसरार सलमानी, शहाबुद्दीन अंसारी, अंकित चैहान, बबलू, भूपेंद्र वशिष्ठ, सोनू शर्मा, सद्दीक गाड़ा, सुनील कुमार, शौकत, मोहित चैधरी, अंकित चैधरी, अमित कुमार, अमन अंसारी, प्रवेश कुमार, प्रदीप वत्स, पराग मिश्रा आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment