हरिद्वार। शहर के मध्य स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती महिला मरीज के परिजन ने अस्पताल कर्मचारी एवं एम्बुलेंस चालक की पिटाई कर दी। पिटाई कर मरीज को लेकर परिजन चले गए। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हुआ है। इस संबंध में पुलिस से कोई शिकायत नहीं की गई है। ज्वालापुर क्षेत्र की एक गर्भवती महिला को डिलीवरी के लिए अस्पताल लाया गया था। अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने महिला की हालत गंभीर बताते हुए हॉयर सेंटर रेफर कर दिया। अस्पताल प्रबंधन से प्रारंभिक उपचार करने की एवज में शुल्क को लेकर मरीज के परिजन की कहासुनी हो गई। आरोप है कि मरीज के परिजन ने एक अस्पताल कर्मचारी एवं बीच बचाव में आए एम्बुलेंस चालक की पिटाई कर दी। हंगामे की सूचना मिलने पर ज्वालापुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के पहुंचने पर मरीज को लेकर परिजन चले गए। इधर, पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। कोतवाली प्रभारी चंद्रचंद्राकर नैथानी ने बताया कि इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है। पुलिस मौके पर पहुंची थी और मामला शांत कराया था।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment