हरिद्वार। मादक पदार्थो की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सिडकुल पुलिस ने चेंकिग के दौरान मुखबिर की सूचना पर रावली महदूद से एक आरोपी को स्मैक समेत गिरफ्तार किया है। थाना सिडकुल से मिली जानकारी के अनुसार एसआई अर्जुन कुमार सहयोगी पुलिसकर्मियों कांस्टेबल सोहन रावत गजेंद्र प्रसाद रावली महदूद क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए रावली महदूद निवासी सोनू को स्मैक समेत गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सोनू के कब्जे से 8.40 ग्राम स्मैक, 2030 रूपए नकद व इलेक्ट्राॅनिक तराजू बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment