हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में तीन दिन पूर्व हाईवे पर मोटरसाइकिल सवार का मोबाइल झपटकर फरार होने के मामले में पुलिस ने शनिवार को दो आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से झपटा गया मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। मामले में घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर ही पुलिस आरोपियों तक पहुंचने में कामयाब हुई। कोतवाली प्रभारी चंद्रचंद्राकर नैथानी के अनुसार आठ सितंबर को बृजपाल पुत्र रमेश निवासी गांव पलडी साहपुर मुजफ्फरनगर मोटरसाइकिल से हरिद्वार आ रहे थे। हाईवे पर पहुंचते ही अचानक पीछे से आए बाइक सवार दो युवकों ने उनसे मोबाइल फोन झपट लिया। पीड़ित पक्ष की सूचना पर पुलिस ने शनिवार सुबह सूचना मिलने पर रेगुलेटर पुल के पास दो आरोपियों को पकड़ लिया, जिनके कब्जे से मोबाइल भी बरामद हुआ। आरोपियों के नाम आशीष धीमान पुत्र सुनील धीमान निवासी कैलाश गेट उत्तराखंड कोपरेटिव बैंक के पास मुनीकीरेती टिहरी गढ़वाल और हिमांशु शर्मा पुत्र वीरेंद्र शर्मा निवासी कालीकी ढाला शिव मंदिर के पास ऋषिकेश देहरादून है। दोनों ही आरोपी युवक नशे के आदी भी हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है। दूसरी ओर कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में सरेराह एक युवक से मोबाइल फोन झपटकर मोटरसाइकिल सवार दो आरोपी फरार हो गए। युवक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं। क्षेत्र की गंगा विहार कालोनी निवासी अर्जुन पुत्र नेत्रपाल शुक्रवार देर शाम अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वह आरकेपुरम से बैरियर नंबर छह के पास पहुंचा तो पीछे से आ रहे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों में से पीछे बैठे युवक ने झपट्टा मारकर उसका मोबाइल फोन झपट लिया। जब तक वह शोर मचाता तब तक मोटरसाइकिल सवार युवक फरार होने में कामयाब रहे। पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनाक्रम की जानकारी ली। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपियों की तलाश कर रहे है। पीड़ित युवक की तरफ से इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment