हरिद्वार। अरुणाचल प्रदेश के कृषि मंत्री तागे तकी ने पतंजलि योगपीठ में आचार्य बालकृष्ण से भेंटवार्ता की। इस दौरान आचार्य जी द्वारा कृषि मंत्री का पुष्पगुंछ भेंट कर स्वागत किया गया। अरुणाचल प्रदेश के कृषि मंत्री ने आचार्य श्री के समक्ष अरुणाचल प्रदेश में प्रदेश के विकास के लिए रुचि सोया का प्लांट स्थापित करने का आग्रह किया तथा अरुणाचल प्रदेश में पतंजलि को इस कार्य के लिए हरसंभव सहायता प्रदान करने का भी आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में अरुणाचल प्रदेश बडे पैमाने पर पाम ऑयल प्लांटेशन की ओर अग्रसर है। भविष्य में सरकार इसे 3800 हेक्टेअर तक प्लांटेशन करने की योजना बना रही है। अरुणाचल प्रदेश में 1300 हेक्टेअर भूमि पर पाम प्लांटेशन का कार्य चल रहा है। भेंटवार्ता के दौरान पतंजलि एवं अरुणाचल सरकार के इस संयुक्त कार्य से किसानों की आय को दुगुना करने का संकल्प लिया गया। साथ ही अरुणाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रुचि सोया के प्लांट के माध्यम से रोजगार से जोड़ा जा सके, इन विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर आचार्य बालकृष्ण ने अरुणाचल प्रदेश विकास में पतंजलि की भूमिका पर गहन चर्चा की। कृषि मंत्री को आश्वासन दिया कि पतंजलि जल्द अरुणाचल प्रदेश में रुचि सोया का प्लांट स्थापित करेगा और बडे पैमाने पर उत्पादों का उत्पादन करेगा। आचार्य जी ने कहा कि रुचि सोया के प्लांट की स्थापना के बाद अरुणाचल प्रदेश विकास की राह में अग्रसर हो सकेगा। अरुणाचल प्रदेश को जैविक राज्य बनाने के उद्देश्य से आचार्यश्री ने अरुणाचल प्रदेश की कृषि भूमि को डिजिटलाईज करने पर जोर दिया। बैठक के दौरान अरुणाचल प्रदेश और पतंजलि भविष्य में कैसे एक-दूसरे के सहयोगी होंगे, इन सभी विषयों पर गहनता से विचार-विमर्श किया गया।
Comments
Post a Comment