हरिद्वार। नगर कोतवाली में तैनात काॅस्टेबल के एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से एक लाख की रकम निकाल ली गई। कांस्टेबल की शिकायत पर कनखल पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। हरिद्वार कोतवाली में तैनात कांस्टेबल शंकर लाल का कनखल में बैंक शाखा में खाता है। वह 28 तारीख को बैंक शाखा के एटीएम से नगदी निकालने पहुंचे थे। आरोप है कि एटीएम कार्ड का संचालन न कर पाने के कारण वहां मौजूद एक व्यक्ति ने मदद का भरोसा दिलाया। मदद के दौरान युवक ने एटीएम कार्ड बदल दिया और मशीन में खराबी होने की बात कही। आरोप है कि कुछ घंटों बाद उनके मोबाइल पर खाते से एक लाख की रकम निकालने का मैसेज आया। कनखल थाना प्रभारी कमल कुमार लुंठी ने बताया क िएटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी चेक की जा रही है। साइबर सेल से भी इस संबंध में मदद ली जा रही है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment